अंशिता-आयुष ने 4000 मीटर दौड़ में मारी बाजी

जेएनवी कोठीपुरा में एनसीसी कैडेट्स को जागरूक करने के लिए ‘रन फार फिट इंडिया’ के तहत सजी मैराथन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- बिलासपुर
1 एचपी नेवल यूनिट एनसीसी बिलासपुर की ओर से जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा में दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के आठवें दिन एनसीसी कैडेट्स ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए रन फार फिट इंडिया के तहत 4000 मीटर की दौड़ लगाई। एचपी नेवल यूनिट एनसीसी बिलासपुर की ओर से आयोजित इस दौड़ में कैडेटस ने अपना कौशल दिखाया। शुरुआत में कमांडिंग ऑफिसर कमांडर डा. देबाशीष गुहा ने सभी कैडेट्स को रन फॉर फिट इंडिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। एनसीसी कैडेट्स ने इस कार्यक्रम में पूरे उत्साह संग भाग लिया और मुख्य मार्गों से गुजरते हुए लोगों को स्वास्थ्य व स्वच्छता का संदेश दिया।

दौड़ से पूर्व सभी कैडेट्स को इसकी शपथ भी दिलाई गई। इसके पूर्व कमांडिंग ऑफिसर कमांडर डा. देबाशीष गुहा ने झंडी दिखाकर दौड़ लगाने को तैयार कैडेट्स को रवाना किया। उन्होंने कहा कि सभी एनसीसी कैडेट्स को अपने मित्रों, समुदाय एवं परिवार के लोगों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करते रहना चाहिए। दौड़ के बाद कैडेट्स ने एक भारत को बनाए रखने और श्रेष्ट भारत की कल्पना को साकार करने का संकल्प भी लिया गया। 4000 मीटर की दौड़ में छह धावकों ने बेहतर प्रदर्शन किया। जूनियर डिविजन यानी लडक़ों के वर्ग में प्रथम स्थान पर आयुष ठाकुर (जीएसएसएस चांदपुर), द्वितीय स्थान पर अर्नव डी चौहान (आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल) और तृतीय स्थान पर यज्ञ राणा (जीबीएसएसएस बिलासपुर) ने प्राप्त किया। जूनियर विंग यानी लड़कियों के वर्ग में प्रथम स्थान पर अंशिता शर्मा (जीएसएस औहर), द्वितीय स्थान पर नंदनी शर्मा (जीएसएस मंडली) और तृतीय स्थान पर आरुषि मान (जीएसएस लठियाणी) ने प्राप्त किया। इस मौके पर सभी पी आई स्टाफ और एएनओ उपस्थित रहे।