एपीएमसी अध्यक्ष ने शिलारू मंडी का लिया जायजा

ठेकेदार को नवनिर्मित मंडी को 15 जुलाई तक सरकार सौंपने के दिए निर्देश
निजी़ संवाददाता—नारकंडा
एपीएमसी किन्नौर-शिमला के अध्यक्ष देवानंद ने नव निर्माणित फल मंडी शिलारू का निरिक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ठेकेदार को 15 जुलाई तक इसे सरकार के सपुर्द करने के निर्देश दिए। ताकि इस साल सेब सीजन इस मंडी से शुरू किया जा सके। उन्होंने बताया कि शिलारू मंडी का निर्माण 98 प्रतिशत पुर्ण हो चूका है। इस फल मंडी में 28 दुकानों का निर्माण किया गया है और इसमें एक कैंटीन का भी प्रावधान है। इस के अतिरिक्त मंडी में बागबानों की सुविधा के लिए चार शौचालय का भी निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि यह फल मंडी में 20 मीटर चौड़ी व 70 मीटर लंबे स्थान पर बनी है और इसको नेशनल हाइवे 05 से दो सडक़ों से जोड़ा गया है। बताते चलें कि इस मंडी के निर्माण से बागबानों को बड़ा फायदा मिलेगा, जो सभी सुविधा से लेस होगी, जिसका फायदा आम बागबानों को मिलेगा। इस नव निर्माणित फल एवं सब्जी मंडी का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा जल्द करवा दिया जाएगा।