25 को नाहन में होगा कैंपस इंटरव्यू

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- नाहन
मैसर्ज वरव बायोजेनेसिस प्राइवेट लिमिटेड कालाअंब सिरमौर में 12 पदों को भरने के लिए 25 जून को जिला रोजगार कार्यालय नाहन में कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। बता दें कि इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने देते हुए बताया कि कंपनी में एचवीएसी टेक्नीशियन, ऑपरेटर ब्लिस्टर एएलयू, प्रोडक्शन ऑफिसर, एनालिटिकल ऑफिसर, कंप्रैशन ऑपरेटर के पदों को भरा जा रहा है जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, बी फार्मा व आईटीआई निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र, बायोडाटा की कॉपी तथा अनुभव प्रमाण पत्र लेकर 25 जून को प्रात: 10 बजे नाहन रोजगार कार्यालय में पहुंचकर इस मौके का लाभ उठाएं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नंबर 01702-222274 पर संपर्क कर सकते हैं।

इस्कॉन रेमीडीज में 50 पदों के लिए 27 को इंटरव्यू
नाहन। जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने बताया कि मैसर्ज इस्कॉन रेमीडीज गांव ओगली कालाअंब सिरमौर में हेल्पर के 50 पदों को भरने के लिए 27 जून को जिला रोजगार कार्यालय नाहन में कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दसवीं व 12वीं शैक्षणिक योग्यता रखने वाले 18 से 35 वर्ष की आयु वर्ग के युवा प्रात: 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय नाहन में पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इंटरव्यू में भाग लेने वाले युवा दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र, बायोडाटा की कॉपी अपने साथ लेकर आएं।