11वीं की छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक पर केस

सुनील दत्त—जवाली

विधानसभा क्षेत्र जवाली के अधीन एक सरकारी स्कूल के अध्यापक द्वारा जमा एक की छात्रा से छेड़छाड़ करने पर पुलिस ने टीचर के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। छात्रा के पिता ने पहले इसकी शिकायत 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन पर 21 जून, 2024 को की थी।

सोमवार को छात्रा के पिता ने पुलिस थाना जवाली में पहुंचकर इसकी लिखित शिकायत की। शिकायत मिलने पर एएसपी नूरपुर धर्म चंद वर्मा पुलिस थाना जवाली में तफ्तीश करने पहुंचे तथा शिकायत के आधार पर टीचर के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एएसपी नूरपुर धर्म चंद वर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने टीचर के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।