1500 लेने को महिलाओं में मची होड़

सुन्नी तहसील में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के आवेदन को उमड़ी भीड़
स्टाफ रिपोर्टर—सुन्नी
इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाली 1500 की राशि के लिए हर दिन आवेदन जमा करने के लिए लंबी लंबी लाइनें लग रही है। शिमला ग्रामीण के सुन्नी में भी तहसील कल्याण अधिकारी कार्यलय पर हर दिन महिलाओं का हुजूम उमड़ रहा है। जब से महिलाओं के खाते में पैसे आने शुरू हुए हैं। तब से सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं उनके गार्डियन कार्यालय पंहुच रहे हैं। चुनाव से पूर्व जहां सैकड़ों आवेदन ही जमा हुए थे। चुनाव के बाद इनकी संख्या में इज़ाफ़ा हुआ है। कार्यालय से जानकारी के अनुसार चुनाव से पूर्व आए आवेदनों की पात्र महिलाओं को तीन किस्तें मिल चुकी। तहसील अधिकारी कार्यलय सुन्नी के तहत 155 महिलाओं को यह राशि मिल चुकी है। आलम यह है कि उक्त कार्यलय में चुनाव के बाद 3000 से ऊपर आवेदन पत्र जमा हो चुके हैं। जिनकी काट छांट कार्यलय स्तर के अलावा संबंधित विभागों में करने के बाद इन्हें जिला कार्यालय भेजा जा रहा है।