कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने दावा किया है

कहा, गुटबाजी में उलझी हिमाचल भाजपा

नरेश चौहान का बड़ा दावा उपचुनावों में तीनों सीटेें जीतेंगे

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — धर्मशाला

मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार व कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने दावा किया कि कांग्रेस उपचुनावों में तीनों सीटें जीतेगी। विपक्ष बुरी तरह से बिखरा हुआ है, भाजपा के अंदर विरोध है। कांग्रेस से विधायकों को तोडऩे और अपने नेताओं को खत्म करना, आजाद विधायकों के इस्तीफे दिलाने से लेकर सारे प्रकरण में बीजेपी के नेता पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ नहीं हैं। श्री चौहान ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल और उनके साथी जयराम ठाकुर के साथ कहीं भी खड़े नहीं दिखते हैं।

इसी तरह अनुराग ठाकुर भी प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हो गए हैं, उनके लोग भी जयराम ठाकुर के साथ नहीं खड़े हो रहे हैं। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा तीन खेमों में बंटी हुई है। आपसी खींचतान में उलझी भाजपा कांग्रेस का मुकाबला कहां कर पाएगी। जनता तो आजाद विधायकों और भाजपा से सवाल कर रही है कि उन्होंने आखिर इस्तीफे क्यों दिए। उन्हें पांच साल के लिए चुन कर भेजा था, तो वे मात्र डेढ़ साल में ही क्यों रिजाइन कर गए।