डीएलएड की आंसर-की जारी, कब तक दर्ज करवाएं आपत्तियां, जानिए

दो जुलाई तक दर्ज करवाएं आपत्तियां, 19 हजार ने दी थी परीक्षा

सिटी रिपोर्टर— धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से प्रदेश भर में आठ जून को हुई दो वार्षिय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) में प्रवेश हेतु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की अस्थायी उत्तरकुंजियां बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं। बोर्ड की ओर से ली गई परीक्षा में प्रदेशभर से करीब 19 हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। परीक्षा के लिए प्रदेश में 106 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा के 19 दिनों बाद बोर्ड की ओर से अस्थायी उत्तरकुंजी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि उपरोक्त प्रवेश परीक्षा से संबंधित उत्तर कुंजी में दर्ज उत्तरों के संबंध में यदि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की आपत्ति हो तो वे अपनी आपत्तियां प्रमाणित तथ्यों सहित दो जुलाई तक अनुभाग अधिकारी प्रश्न पत्र निर्धारण शाखा को ईमेल के माध्यम से मेल द्वारा भी भेज सकते हैं।

अभ्यर्थी अपनी आपत्तियां दस्ती तौर पर भी कार्य दिवस में बोर्ड कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। दो जुलाई के उपरांत उत्तर कुंजी से संबंधित किसी भी मौखिक या लिखित आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। डाक के माध्यम से आपत्तियों को दर्ज करवाने वाले व भेजने वाले अभ्यार्थी दो जुलाई शाम पांच बजे तक डाक से पहुंचना सुनिश्चित करें। प्रमाणीकृत तथ्यों से रहित आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी दूरभाष नंबर 01892-242134 पर भी संपर्क कर सकते हैं।