दिलेश्वर कामत लोकसभा, तो संजय झा को मिला यह जिम्मा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने लोकसभा में दिलेश्वर कामत को संसदीय दल का नेता चुना है, तो वहीं राज्यसभा में संजय झा जदयू के नेता होंगे। सुपौल से दूसरी बार सांसद बने दिलेश्वर कामत महादलित है। वहीं संजय झा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं और पार्टी में उनकी अहम जगह है। बिहार सरकार में वह मंत्री भी रह चुके हैं। जेडीयू ने राज्यसभा चुनाव के लिए संजय झा को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उनके विरोध में कोई प्रत्याशी न होने की वजह से वे निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। वहीं दिलेश्वर कामत महादलित वर्ग के बड़े चेहरों में एक हैं।

लोकसभा चुनाव में सुपौल सीट पर उन्होंने बड़े अंतर से आरजेडी के चंद्रहास चौपाल को 1,69,803 वोटों से मात दी थी। दिलेश्वर दूसरी बार सुपौल से सांसद चुने गए हैं। इससे पहले जेडीयू ने एमएलसी उपचुनाव के लिए भगवान सिंह कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है। इसे कोइरी वोटबैंक को साधने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।