सीट अलॉटमेंट में 15739 रैंक पर आईआईटी धरवाड़ में एंट्री

नई दिल्ली – आईआईटी-एनआईटी समेत कुल 121 कालेजों की 59917 सीटों के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) द्वारा ज्वाइंट काउंसिलिंग के प्रथम राउंड का सीट आबंटन जारी कर दिया है। छात्र जिन्हें प्रथम राउंड सीट आबंटन में किसी भी कॉलेज का सीट आबंटन हुआ है, उन्हें 24 जून को शाम पांच बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक के अनुसार, 15739 रैंक वाले छात्र तथा 20 प्रतिशत कोटे के कारण 24312 रैंक वाली छात्रा को आईआईटी धारवाड़ की इंट्रा डिसिप्लीनरी ब्रांच मिला। एनआईटी की जेंडर न्यूट्रल पूल कोटे से क्लोजिंग रैंक 712487 पर एनआईटी मिजोरम की मैथ्स एंड कम्प्यूटिंग एवं 1070084 एआईआर पर फीमेल पूल कोटे से एनआईटी मिजोरम की मैकेनिकल होम स्टेट कोटे से आबंटित हुई। इस वर्ष जोसा में लड़कियों को सुपर न्यूमेरेरी सीटें मिलाकर 20 प्रतिशत महिला वर्ग से सीटें आबंटित हुईं। इससे पीछे की रैंक वाली को भी वरीयता सूची के अनुसार शीर्ष आईआईटी-एनआईटी की कंप्यूटर साइंस को चुनने का अवसर मिला।

इस वर्ष टॉप रैंक्स में लड़कियां कम होने से आईआईटी बॉम्बे में सीएस ब्रांच की ओपन से क्लोजिंग रैंक 421 एआईआर तक चली गई, जबकि गत वर्ष प्रथम राउंड में 291 रैंक वाली लडक़ी को आईआईटी बॉम्बे में सीएस ब्रांच मिली थी। इस वर्ष टॉप सात आईआईटी में फीमेल पूल कोटे से क्लोजिंग रैंक क्रमश दिल्ली की 556, मद्रास की 757, कानपुर की 1117, खडग़पुर की 1579, रूडक़ी की 1697, हैदराबाद की 1809 एवं गुवाहटी की 2095 एआईआर रही। जोसा काउंसिलिंग के दौरान प्रथम राउंड के सीट आबंटन में सभी स्टूडेंट्स को उनकी भरी हुई कॉलेज प्राथमिकता सूची में से कॉलेज सीट का आबंटन सर्वप्रथम ओपन रैंक के आधार पर किया गया है। ओपन से सीट नहीं मिलने की स्थिति में उनकी कैटेगिरी रैंक के आधार पर सीट का आबंटन किया गया है।