हरिद्वार में गंगा उफान पर, दिल्ली में रिकार्ड बारिश

दिल्ली में एक दिन में चार महीने के बराबर बारिश, दो दिन में 12 लोगों की मौत

दिव्य हिमाचल ब्यूरो —नई दिल्ली
देशभर में कुछ राज्यों को छोडक़र मानसून लगभग पूरी तरह एक्टिव हो चुका है। उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से शनिवार को गंगा नदी का जलस्तर अचानक बढऩे से आठ कारें बह गईं। उधर, दिल्ली में 28 जून को 24 घंटों में 9 इंच बारिश हुई, जो जून, 1936 में एक दिन में 9.27 इंच बारिश के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बारिश है। इससे न केवल जून बल्कि मार्च से अब तक, यानी चार महीने का कोटा पूरा हो गया। दिल्ली में बारिश के कारण दो दिन में अलग-अलग घटनाओं में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

आईएमडी ने शनिवार (29 जून) को 27 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गोवा, महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, छत्तीसगढ़, बिहार, गुजरात, केरल, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और कर्नाटक शामिल हैं। दिल्ली में गुरुवार-शुक्रवार रिकॉर्ड तोड़ बारिश के कारण सडक़ों पर 4-5 फीट तक पानी भर गया।