Himachal News: सैलानियों को मनाली लेकर गया टैक्सी चालक गायब

टैक्सी चालक के बेटे ने की पुलिस को मामले की शिकायत

बेटे ने सैलानियों पर जताया पिता के अपहरण का शक

पुलिस ने जीरो एफआईआर में केस दर्ज कर शुरू की कार्रवाई

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

शिमला के सैलानियों को मनाली लेकर गए टैक्सी चालक के अपहरण का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत टैक्सी चालक ने बेटे ने पुलिस के पास दर्ज करवाई है। वहीं, पुलिस ने टैक्सी चालक के बेटे की शिकायत के आधार पर जीरो एफआईआर के तहत केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि टैक्सी चालक दो सैलानियों को लेकर मनाली गया था, लेकिन वापिस शिमला नहीं लौटा है। जिसके बाद टैक्सी चालक के बेटे ने पुलिस को शिकायत देकर पिता के अपहरण का शक जताया है। जानकारी के अनुसार सदर पुलिस थाना शिमला में देशराज ट्रैवल एजेंट विक्ट्री टनल ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि 24 जून को उसके पिता गुरमीत सिंह व जसपाल करण सिंह दो सैलानियों को अपनी टैक्सी में शिमला से मनाली लेकर गए थे।

शिकायतकत्र्ता का आरोप है कि 25 जून को उसके पिता ने उसे फोन पर बतलाया कि वह बरमाणा में वापस आ गया है लेकिन वह शिमला नहीं पहुंचा है। शिकायतकत्र्ता ने शक जताया है कि उपरोक्त सैलानियों ने उसके पिता का अपहरण कर लिया है। उधर, एएसपी शिमला नवदीप सिंह का कहना है कि पुलिस ने टैक्सी चालक के बेटे की शिकायत के आधार पर सदर पुलिस थाना शिमला में 364 व 34 आईपीसी के तहत जीरो एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

-अमन वर्मा