आपदा में फट गया मकान, टीन के शैड में रह रहा पीडि़त परिवार

कार्यालय संवाददाता-बिलासपुर
पिछली बरसात में आई आपदा के चलते अभी भी मैथी पंचायत के गांव लगघाट का एक पीडि़त परिवार मुआवजे के इंतजार में हैं। नौ कमरों के मकान में दरारें आ चुकी हैं। जमीन धंस चुकी है। मजबूरी में एक साल से टीन के शैड में परिवार के साथ रहना पड़ रहा है। इसके बावजूद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसके चलते प्रशासन इस ओर उचित कदम उठाए।

मंगलवार को मैथी पंचायत के पीडि़त परिवार ने उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक को समस्या से अवगत करवाया। उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इन लोगों की समस्या का समाधान किया जाएगा। सरकार की ओर से किसी तरह का मुआवजा भी नहीं दिया गया। प्रशासन से आग्रह किया है कि आपदा के दौरान प्रभावित हुए अन्य परिवारों की तर्ज पर सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाएं मुहैया करवाई जाए, उनकी समस्या का स्थायी समाधान हो सके।