एचपीयू ने जारी किया यूजी पीजी परीक्षाओं का शेड्यूल, इस दिन से परीक्षाएं

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से अंडर ग्रेजुएट कक्षाओं में बीए, बीएससी, बीकॉम का परीक्षा का शेड्यूल जारी किया गया है। इस शेड्यूल के मुताबिक 2013-14 और 15 बैच के छात्रों के लिए एग्जाम होने हैं। इसमें जूलॉजी की परीक्षा 11 को, जियोलॉजी की परीक्षा 12 जुलाई को होनी है। एमएड थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा का शेड्यूल भी जारी किया गया है।

इसमें परीक्षाएं 16 से 26 जुलाई तक चलेगी। इसके साथ ही भोटी भाषा की परीक्षाएं भी 16 से 18 जुलाई तक होनी है। डिप्लोमा इन योगा स्टडी की परीक्षाएं 16 से 24 जुलाई तक चलेगी। विश्वविद्यालय की ओर से पोस्ट ग्रेजुएट्स डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन की परीक्षाएं भी 11 जुलाई से चलेगी। यह परीक्षाएं 22 जुलाई तक चलेगी। शाम के सत्र में ये परीक्षाएं होनी है। इसके साथ ही मास कम्यूनिकेशन और जर्नलिज्म की रीअपीयर की परीक्षाएं भी चार जुलाई से 18 जुलाई तक चलेगी। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से बीटेक छठे सेमेस्टर की परीक्षा का शेड्यूल जारी किया गया है । यह परीक्षा दो जुलाई को शाम के सत्र में होनी है।