गुग्गा मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा पर बरसाया ज्ञान

सुनील कुमार भागवत आचार्य ने अपने प्रवचनों से भक्तों को निहाल किया

निजी संवाददाता-कांगू
विशाल कलश यात्रा से साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ रविवार 23 जून 2024 से गूगा मंदिर सनाही में हुआ। रविवार को शिव मंदिर कारगू के खार्ड गांव में विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा खार्ड से शुरू होती ही गूगा मन्दिर सनाही पहुंची। इस कलश यात्रा में गांव की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

कलश यात्रा में सूबेदार हरवंस लाल, कर्नल जगदीश शर्मा, पंडित देश राज शर्मा, कृष्ण चंद शर्मा, सूबेदार संतोष कुमार, पंडित विकास, पंडित संदीप कुमार, सुरेश कुमार, मुनु, विपन कुमार, वीरेंद्र परमार, सोहन लाल, राजिंदर कुमार, छोटू, सतपाल सहित पंचायत सनाही प्रधान सरिता शर्मा सहित इलाका के गणमान्य उपस्थित रहे। कलश यात्रा में कथावाचक पंडित सुनील कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। गूगा मन्दिर में पहुंचने पर सुनील कुमार भागवत आचार्य ने अपने मुखरविंद से भगतों को निहाल किया। गुगा मन्दिर कमेटी ने सभी लोगों से आग्रह किया है की वे प्रति दिन गुगा मन्दिर सनाही में 12बजे से शाम पांच बजे तक कथा का श्रवण करें। कथा 23जून से 29जून तक चलेगी।