लद्दाख में टैंक अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा, नदी का जलस्तर बढ़ने से पांच जवान शहीद!

लद्दाख। लद्दाख में बड़ा हादसा पेश आया है। यहां दौलत बेग ओल्डी इलाके में टैंकों के साथ अभ्यास के दौरान नदी का जलस्तर बढ़ गया, जसमें सेना के कई जवान फंस गए। इस हादसे में पांच जवानों के शहीद होने की आशंका जताई जा रही है। रक्षा अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार को लद्दाख में टैंक को नदी पार कराया जा रहा था। यह एक रूटीम एक्सरसाइज थी। इसी बीच नदी में सैलाब आ गया और सेना के कई जवान उसमें बह गए।

रक्षा अधिकारियों ने बताया कि हादसे के समय टैंक में सेना के पांच जवान मौजूद थे। इसमें एक जेसीओ और चार जवान शामिल हैं। एक जवान को लोकेट कर लिया गया है, जबकि बाकी के अन्य चारों की तलाश जारी है। दौलत बेग ओल्डी में हादसे का शिकार हुआ टैंक भारतीय सेना का टी-72 टैंक था। भारत के पास 2400 टी-72 टैंक हैं। भारतीय सेना इन टैंकों का इस्तेमाल लंबे समय से कर रही है। हादसे के समय वहां पर भी कई और टैंक भी मौजूद थे। बता दें कि दौलत बेग ओल्डी लद्दाख का सबसे उत्तरी छोर है और यह गलवान घाटी में संपर्क का पहला बिंदु है, जहां 2020 में भारत और चीन की सेनाओं के बीच झड़प हुई थी।