NDA संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी, नीतीश-नायडू बोले, कभी नहीं छोड़ेंगे साथ

एजेंसियां—नई दिल्ली

एनडीए संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो साथी विजयी होकर आए हैं, वे सभी अभिनंदन के अधिकारी है। उन्होंने लाखों कार्यकर्ताओं को भीषण गर्मी में दिन-रात मेहनत करने के लिए धन्यवाद किया। संविधान सदन के सेंट्रल हॉल से सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा कि मेरा सोभाग्य है कि एनडीए के नेता के रूप में मुझे चुना है। इसके लिए मैं आपका आभारी हूं। इससे पहले केंद्र में एनडीए सरकार बनाने की तैयारियां तेज हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है।

बताया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। जदयू नेता एंव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू की तरफ से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन दिया और कहा कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। हम पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे। टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए काम करें, हमारा उन्हें पूरा समर्थन है। अमित शाह ने कहा कि यह प्रस्ताव केवल यहां बैठे लोगों की इच्छा नहीं है। यह देश के 140 करोड़ लोगों का प्रस्ताव है. यह देश की आवाज है कि पीएम मोदी अगले 5 साल तक देश का नेतृत्व करें। एनडीए संसदीय दल की बैठक में भाजपा सांसद नितिन गडकरी ने नरेंद्र मोदी को लोकसभा का नेता, भाजपा और एनडीए संसदीय दल का नेता नामित करने के प्रस्ताव का समर्थन किया।