अब खड्ड में नहीं नहा सकेंगे कांगड़ा आने वाले श्रद्धालु

कांगड़ा। कांगड़ा के बाइपास पर स्थित बनेर खड्ड में अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए कांगड़ा पुलिस द्वारा खड्ड में नहाने वाले यात्रियों को इन दिनों खड्ड में नहाने से रोकना शुरू कर दिया है। हालांकि इससे पूर्व हुई स्थानीय प्रशासन द्वारा खड्ड में यात्री न नहाए, इसके लिए चेतावनी बोर्ड स्थापित किए हैं, लेकिन उसके बावजूद बाहरी राज्य के लोग नहींं मानते और अकसर यहाँ पानी में नहाते देखे जाते हैं।

बताते चलें कि पिछले कल भी एक युवक की खड्ड में डूब कर मृत्यु हो गई है। स्मरण रहे कि इन दिनों उक्त स्थान के समीप फ़ोरलेन में पुल का निर्माण कार्य चला हुआ है और जिस कारण पानी को रोका जा रहा है तथा कभी भी पानी का बहाव बढ़ जाता है, जो खड्ड में नहाने वालो के लिये ख़तरा है।