1300 पहुंचा ओपीडी का आंकड़ा, सोलन सिविल अस्पताल में पहुंच रहे तीन जिलों के मरीज

सिटी रिपोर्टर-सोलन
सोलन में जहां गर्मी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। वहीं क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में भी मरीजों की भीड़ इतनी ज्यादा बढऩे लगी है कि अब तो मरीजों को अपनी बारी के लिए फर्श पर बैठने को मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे मरीजों सहित तीमारदारों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। आलम यह है कि अस्पताल में वायरल इंफेक्शन के मरीज गर्मी के कारण भारी संख्या में आ रहे हैं, जिस कारण अस्पताल में पर्ची काउंटर से लेकर अस्पताल में हर जगह भीड़ आम देखने को मिल रही है। ऐसा ही हाल सोमवार को भी रहा। सुबह से ही मरीज अपना उपचार करवाने के लिए अस्पताल पहुंचे। देखते ही देखते मरीजों की भीड़ बढ़ती चली गई।

जिस कारण मरीजों को पर्ची बनवाने, दवा लेने सहित फीस जमा करवाने के लिए मरीजों और तीमारदारों को घंटों लाइन में लगना पड़ गया। कुछ मरीज तो लंबी लाइन को देखकर फर्श पर बैठ अपनी बारी का इंतजार करने में लगे रहे। हालांकि अस्पताल में बैठने के लिए बैंच लगाए गए है। लेकिन मरीजों की भीड़ इतनी ज्यादा है कि वह भी कम पडऩे लगे हैं। क्षेत्रीय अस्पताल बड़ा है। जहां पर सोलन के ही नहीं शिमला, सिरमौर सहित अन्य क्षेत्रों से मरीज अपना उपचार करवाने पहुंचते हैं, जिन्हें बढ़ती भीड़ से परेशानी झेलनी पड़ रही है। अस्पताल पहुंचने वाले कुछ मरीज तो भीड़ देखकर वापस जाने को मजबूर हो जाते हैं या फिर निजी अस्पताल में जाकर उपचार करवाते हैं। इन दिनों क्षेत्रीय अस्पताल में 1200 से 1300 की ओपीडी रहने लगी है। ओपीडी बढऩे से अस्पताल में आने वाले अन्य मरीजों को जाने के लिए रास्ता भी नहीं मिल पाता है। उधर, सीएमओ सोलन व एमएस का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे डा. राजन उप्पल ने बताया कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया कि योजना तैयार की जा रही है। स्पेस मिलते ही अतिरिक्त काउंटर खोला जाएगा।