ऐसे तैयार कर दी 1125 मिलियन यूनिट बिजली

नाले के पानी से तैयार की 1125 मिलियन यूनिट बिजली, 175 करोड़ रुपए कमाई

पार्वती चरण दो में हाइड्रो प्रोजेक्ट बनने से पहले एनएचपीसी मालामाल

बालकृष्ण शर्मा-सैंज

पिछले दो दशकों से विवादों में रही राष्ट्र की महत्त्वकांक्षी पार्वती जल विद्युत परियोजना चरण दो में एनएचपीसी ने प्रोजेक्ट तैयार होने से पूर्व ही 1125 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन कर 175 करोड़ रुपए की कमाई भी की है। ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाली एनएचपीसी देश की पहली कंपनी बनी है। इस काम के लिए ऊर्जा कंपनी को देशी तकनीक ने सहारा दिया है। लिहाजा ऊर्जा सेक्टर की नवरत्न कंपनी एनएचपीसी के हौसले बुलंद है। पिछले 20 वर्षों से पार्वती प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य निर्बाध रूप से चला हुआ है।

केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश पर एनएचपीसी ने सैंज में बहने वाले जीवा नाला के पानी से एक यूनिट को पिछले तीन वर्षों से ऊर्जा उत्पादन हेतु संचालित किया हुआ है, जिसके चलते 200 मेगावाट की एक यूनिट से एनएचपीसी ने 1125 मिलियन यूनिट बिजली तैयार की है, तो मार्केट में इस बिजली की कीमत 175 करोड़ रुपए पाई गई है। नाले के पानी से उत्पादन हो रही बिजली से प्रबंधन में खुशी की लहर है। पार्वती प्रोजेक्ट के प्रभारी एवं कार्यपालक निदेशक निर्मल सिंह ने बताया कि प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य निर्बाध रूप से जारी है, किंतु जीवा नाला के पानी से 1125 मिलियन यूनिट बिजली पैदा की गई है, जो कि एनएचपीसी के लिए गौरव की बात है। केंद्र सरकार के ऊर्जा मंत्रालय ने भी एनएचपीसी के लिए बधाई संदेश भेजा है।