रोहित आज उठाएंगे T-20 World Cup की ट्रॉफी

गांगुली का खुलासा; हिटमैन भारतीय टीम का कप्तान बनने को नहीं थे तैयार, मनाने में बहुत वक्त लगा

एजेंसियां— कोलकाता

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। गांगुली ने कहा है कि भारतीय टीम को बेखौफ खेलकर 11 साल के खिताबी सूखे को खत्म करना होगा। भारतीय टीम बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खेले जाने वाले मैच में जीत की दावेदार है। टीम के लिए 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खिताबी सूखे को खत्म करना चाहेगी। गांगुली ने कहा, मैं रोहित शर्मा के लिए बहुत खुश हूं। यही जीवन का चक्र है कि जो छह महीने पहले वह मुंबई इंडियंस का कप्तान भी नहीं थे, अब उसकी अगवाई में भारत विश्व कप के फाइनल में खेलेगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के इस पूर्व अध्यक्ष ने खुलासा किया कि विराट कोहली के कप्तानी छोडऩे के बाद रोहित इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार नहीं थे। गांगुली ने कहा, रोहित दो विश्व कप फाइनल खेले हैं।

यहां अब तक टीम का अभियान अजेय रहा है। यह उनकी नेतृत्व के गुणों को दर्शाता है। मुझे उनकी सफलता पर आश्चर्य नहीं है, क्योंकि वह तब कप्तान बने जब मैं बीसीसीआई अध्यक्ष था। उस समय विराट कोहली कप्तानी नहीं करना चाहते थे। उन्होंने कहा, उन्हें कप्तान की जिम्मेदारी लेने के लिए मनाने में बहुत समय लगा, क्योंकि वह इसके लिए तैयार नहीं थे। गांगुली ने कहा कई बार आईपीएल खिताब जीतना बहुत ज्यादा चुनौतीपूर्ण होता है, क्योंकि यह टूर्नामेंट काफी लंबा चलता है। गांगुली ने कहा, रोहित के नाम पांच आईपीएल खिताब जीतने का रिकॉर्ड है, जो एक बड़ी उपलब्धि है। आईपीएल जीतना कभी-कभी अधिक कठिन होता है। मुझे गलत मत समझिए, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि आईपीएल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बेहतर है। उन्होंने कहा, आपको आईपीएल जीतने के लिए 16-17 (12-13) मैच जीतने होते हैं। यहां आपको विश्व कप जीतने के लिए आठ – नौ मैच जीतने होंगे। विश्व कप जीतने पर अधिक सम्मान मिलता है और मुझे उम्मीद है कि रोहित शनिवार को ऐसा करेंगे।