डीडीएम साई कालेज कल्लर में नए आपराधिक कानून पर सजा सेमिनार

कार्यालय संवाददाता-नादौन
डीडीएम साई लॉ कालेज कल्लर के कानून संकाय के सहयोग से हमीरपुर पुलिस ने पुलिस अधिकारियों को व्यावहारिक एवं कानूनी प्रशिक्षण देने के लिए नए आपराधिक कानून पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन करवाया। इस सेमिनार के मुख्य वक्ता प्रोफेसर विवेक कुमार, प्रोफेसर निधि सिंह और प्रोफेसर स्वाती अग्निहोत्री रहे। प्रोफेसर विवेक कुमार ने भारतीय न्याय संहिता 2023 के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

जिसमें उन्होंने बताया कि मोबाइल लिंचिंग, स्नैचिंग, औरगनाइजड क्राइम, टैररिस्ट एक्ट तथा बच्चों और महिलाओं के प्रति अपराधों को अपराध की श्रेणी में लाया गया है। प्रोफेसर निधि सिंह ने भारतीय साक्ष्य अधिनियम में इलेक्ट्रौनिक एविडैंसेस के बारे में बताया, तथा प्रोफेसर स्वाती अग्निहोत्री ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता में बताया कि एफआईआर करना अब और आसान हो गया है।