शूलिनी मेला…सज गया बाजार, पहुंचने लगे कलाकार

कल से शुरू होगा राज्यस्तरीय मेला, प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, बाहरी राज्यों से आए सैकड़ों दुकानदार

सौरभ शर्मा -सोलन
राज्यस्तरीय मां शूलिनी मेला को आरंभ होने में केवल एक दिन शेष बचा है। सोलन शहर में मेले को लेकर रौनक अभी से दिखनी शुरू हो गई है। करीब तीन दिन पूर्व ही बाजार को सजाने का कार्य आरंभ कर दिया गया था और बाहरी राज्यों से आने वाले दुकानदार भी पहुंचने शुरू हो गए हैं। इस वर्ष की भांति इस बार भी 21 जून से शुरू हो रहे मेले में काफी रौनक देखने को मिलेगी। राज्यस्तरीय मां शूलिनी मेले को लेकर न केवल सोलन बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लोगों की भी आस्था जुड़ी हुई है।दो बहनों के मिलन का प्रतीक यह मेला बघाट रियासतकाल से मनाया जा रहा है। धीरे-धीरे इस मेले का स्वरूप बढ़ता गया और अब मेले के तीन दिनों में लाखों की संख्या में लोग सोलन पहुंचकर न केवल मां शूलिनी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं बल्कि मेले का भी भरपूर आनंद लेते हैं। बता दें कि शूलिनी माता के नाम पर ही सोलन का नाम पड़ा है। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रशासन द्वारा काफी पहले से मेले को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई थीं। वहीं, मेले के दिन नजदीक आते-आते शहर में रौनक भी देखने को मिल रही है। शहर को सजाने का कार्य शुरू कर दिया गया है वहीं बाहरी राज्यों से लोग अपनी दुकानें लगाने के लिए पहुंचना शुरू हो गए हैं।

मां शूलिनी का दरबार सजा, झूले भी पहुंचे
मेले को लेकर मां शूलिनी के भव्य मंदिर को सजाने का कार्य पूरा हो गया है। पूरे भवन को चमचमाती लडिय़ों से सजाया गया, जिसका नजारा रात के समय देखते ही बनेगा। वहीं, ठोडो मैदान में स्टॉल व अन्य बैरिकेड्स लगाने नगर निगम ने शुरू कर दिए हैं। उधर, मेले में युवाओं व बच्चों की पहली पसंद झूले भी लगने आरंभ हो गए हैं। वही मेले को लेकर उपायुक्त सोलन ने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव के लिए निर्देश भी जारी कर दिए है। उन्होंने ने बताया कि ये निर्देश शहर में 21 जून से 23 जून तक निर्धारित किए जाएगे, जिसके अनुरूप सभी चालकों को इसका पालन करना जरूरी होगा।