हमीरपुर में बरसी राहत की बौछारें

हमीरपुर। हमीरपुर जिला में एक बार फिर लंबे अर्से बाद बारिश का दौर देखने को मिला है। बारिश से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। वहीं मक्की बिजाई के कार्य में लगे किसानों ने भी राहत की सांस ली है। क्योंकि किसानों ने मौसम विभाग की भविष्यवाणी को देखते हुए खेतों में मक्की बिजाई का कार्य शुरू कर दिया था, ताकि एक-दो दिनों में अच्छी बारिश हो, तो खेतों में डाला गया मक्की का बीज समय पर उग सके।

बता दें कि हमीरपुर जिला में बुधवार दोपहर बाद आसमान में एकाएक काले मेघ छाने लगे और शाम चार बजे के बाद तेज आंधी के साथ तेज बारिश का क्रम भी शुरू हो गया। शहर में घूम रहे लोग बारिश लगते ही यहां-वहां दुकानों में छूपते नजर आए, ताकि वह बारिश से भीग न सकें।