IND vs ENG: तो क्या बिना मैच खेले फाइनल में पहुंच जाएगा भारत, गुयाना से क्यों आ रही यह खबर

T20 WC: भारत और इंग्लैंड के बीच टी 20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गुआना में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयअनुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। बता दें कि पिछली बार भी इन दोनों ही टीमों के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला हुआ था, लेकिन भारत इस मैच को हार गया था और इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। हालांकि इस बार हालात अलग हैं। भारत का इस मैच में पलड़ा भारी लग रहा है। लेकिन गुआना से ऐसी खबर सामने आ रही है कि भारत बिना खेले ही फाइनल में पहुंच सकता है।

बता दें कि भारत-इंग्लैंड के इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने इस मैच के दौरान 90 फीसदी बारिश होने की आशंका जताई है। अगर मैच के दौरान बारिश खलल डालती है तो मैच में 5 से 10 ओवर कराए जाने की कोशिश की जाएगी। अगर ऐसा नहीं हो पाया तो नतीजा सुपर ओवर के जरिए निकाला जाएगा। अगर ऐसा भी संभव नहीं हो पाया तो फिर भारतीय टीम बिना मैच खेले ही फाइनल में पहुंच जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप पर है और नियम के मुताबिक जो टीम टॉप पर रहती है उसे आगे बढ़ने का मौका मिलता है, जबकि इंग्लैंड की टीम अपने ग्रुप पर दूसरे स्थान पर है।