सिरमौर को सताने लगी उमस भरी गर्मी

जून महीने के पहले सप्ताह में गर्मी से हालत खराब, बाजारों ने रौनक गायब, जिला में पानी की समस्या बरकरार

कार्यालय संवाददाता- नाहन
जिला सिरमौर में बीते 24 घंटे में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट के बीच उमस भरी गर्मी का स्पैल शुरू हो गया है। जून माह के प्रथम सप्ताह से ही जिला में उमस भरी गर्मी लोगों को अब सताने लगी है। जिला में लगातार गर्मी का स्पैल जारी है। वहीं बीते 24 घंटे में जिला सिरमौर के मैदानी भागों से लेकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों तक में दिन के तापमान में उछाल दर्ज हुआ है। जिला के पांवटा साहिब, धौलाकुआं, कालाअंब, ददाहू इत्यादि क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक कायम है।

हालत यह है कि अभी भी दिन के समय बाजारों में कफ्र्यू जैसी हालत है। वहीं उमस भरी गर्मी के बीच किसानों को भी अब मक्की, धान इत्यादि फसलों की बिजाई के लिए बारिश का इंतजार है। हालांकि मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में मध्यम व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावनाएं व्यक्त की हैं, जबकि आगामी 11 जून तक मौसम साफ बने रहने के संकेत दिए हैं। जिससे साफ है कि गर्मी का स्पैल अभी जून के 15 तारीख तक शुष्क बना रहेगा। उधर लगातार गर्मी के बीच पेयजल की भी जिला में समस्याएं पैदा हो रही हैं। ग्रामीण धर्म सिंह, कर्म सिंह, नागेंद्र, रितेश इत्यादि ने बताया कि भीषण गर्मी व बारिश की कमी के बीच परंपरागत पेयजल स्त्रोत भी सूख गए हैं, जिससे विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल की कमी का सामना करना पड़ रहा है।