डोडा में तीन आतंकी मार गिराए, एक जवान घायल

11-12 जून को हुए दो हमलों के बाद से जारी है सर्च ऑपरेशन

एजेंसियां — जम्मू

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिला के गंडोह इलाके में बुधवार को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। इलाके में खबर लिखे जाने तक सर्च ऑपरेशज जारी था। पूरे इलाके पर ड्रोन और हेलीकॉप्टर के जरिए नजर रखी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन-चार आतंकियों के इलाके में छिपे होने की सूचना के बाद पुलिस और सेना ने सर्च ऑपरेशन लांच किया था, जिसके बाद सुबह करीब दस बजे एनकाउंटर शुरू हुआ। इस एनकाउंटर में जम्मू-कश्मीर पुलिस में तैनात स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप का जवान भी घायल हुआ है।

आशिक हुसैन नाम के इस जवान को डोडा के सरकारी मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके दाहिने पैर में गोली लगी है। अधिकारियों ने बताया कि 11 और 12 जून को डोडा में दोहरा आतंकवादी हमला हुआ था। इसके बाद से सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।