विश्व कप जीत के साथ विराट व कप्तान रोहित ने छोड़ा इंटरनेशनल टी-20

बारबाडोस -विश्व कप जीत के साथ विराट व कप्तान रोहित ने छोड़ा इंटरनेशनल टी-20  क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक सिक्स लगाने का रिकार्ड रोहित शर्मा के नाम रहा। इससे पहले विश्व कप जीत के साथ भारत के दिग्गज बल्लेबाज व पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। विराट कोहली ने फाइनल में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 76 रन बनाए।

विराट कोहली ने भारत की तरफ सर्वाधिक इंटरनेशनल टी-20 रन भी बनाए। उनका टी-20 में रन बनाने का एवरेज वल्र्ड में किस भी इंटरनेशन क्रिकेटर से सर्वाधिक है। उन्होंने टी-20 में एक शतक भी लगाया।

टी20 वर्ल्ड कप में कोहली ने 35 मैच खेले थे और उन्होंने 1292 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 58.72 का रहा जबकि स्ट्राइक रेट 128.81 का रहा। उन्होंने इस दौरान 15 अर्धशतक लगाए जबकि उनके बल्ले से 111 चौके और 35 छक्के भी निकले।