रावी में कूदी महिला, तलाश तेज

जुलाहकड़ी मोहल्ले में जामुन मोड़ के पास लगाई छलांग, लहरों में समाते ही हो गई गायब
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
शहर के लोअर जुलाहकड़ी मोहल्ले के समीप शनिवार दोपहर बाद महिला ने रावी नदी में छलांग लगा दी। देखते ही देखते महिला नदी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गई। सिटी पुलिस चौकी की टीम रावी नदी में कूदी महिला की तलाश हेतु अभियान चलाए हुए हैं। मगर रावी नदी का बहाव काफी तेज होने के चलते अभी तक महिला का कोई अता-पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि जामुन मोड़ के पास नीचे रावी नदी में एक महिला ने छलांग लगा दी है। सूचना पाते ही सिटी पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई हंसराज की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंच गई। उन्होंने महिला को रावी नदी में छलांग लगाते देखने वाले प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए।

पुलिस को मौके से महिला की चप्पलें बरामद हुई हैं। पुलिस की टीम रावी नदी में छलांग लगाने वाली महिला की तलाश में जुटी हुई है। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि रावी नदी में छलांग लगाने वाली महिला की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि फिलहाल रावी नदी में कूदी महिला का नाम व पता को साक्ष्य नहीं मिल पाया है। बहरहाल, शनिवार दोपहर बाद एक महिला ने रावी नदी में कूद कर अपनी जान दे दी।