छछरौली में चोरी के आरोपी धरे

By: Mar 20th, 2017 12:02 am

ताहरपुर कलां की सरकारी स्कूल की लैब से चुराए थे कम्प्यूटर, पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछ

यमुनानगर – पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया ने बताया कि किसी भी  तरह के अपराध में शामिल व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उसके खिलाफ  सख्त से सख्त कार्रवाई कानूनी कि जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस आपराधिक घटनाओं व वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए  पूरी तरह से मुस्तैद है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 17-18 फरवरी 2017 की रात को थाना छछरौली के क्षेत्र के गांव ताहरपुर कलां के सरकारी स्कूल से नामालूम व्यक्तियों ने स्कूल की कम्प्यूटर लैब से कम्प्यूटर का सामान चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। इस वारदात के बार मेें थाना छछरौली में मुकद्दमा दर्ज किया गया। सीआइए स्टाफ. वन की टीम को गुप्त सूचना मिली कि उपरोक्त वारदात को अंजाम देने वाले दिलबाग सिंह पुत्र कुलदीप सिंह वासी कोट मुस्तर्पका व रवि पुत्र फूलचंद वासी ताहरपुरकलां गांव लेदी के आसपास घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर सीआईए स्टाफ की पुलिस टीम ने नाकाबंदी करके आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि उपरोक्तवारदात में इमरान पुत्र अलीशेर वासी कोट मुर्स्तका भी शामिल है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छह मार्च, 2017 को थाना बिलासपुर में एक मोटर साइकिल चोरी का मामला दर्ज किया गया था, जिसकी जांच का जिम्मा सीआईए स्टाफ. वन को सौंपा गया। सीआईए स्टाफ  की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी रिंकू पुत्र अमर सिंह वासी बिजौली थाना बिलासपुर चोरी की मोटरसाइकिल सहित दादुपुर नलवी नहर पर घूम रहा है। सीआईए स्टाफ  की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रिंकू को चोरी की मोटरसाइकिल सहित काबू किया। पकडे़ गए आरोपी को अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App