पूरी दुनिया देखेगी जीत का महत्त्व

By: Mar 20th, 2017 12:02 am

नए राकेट इंजन के परीक्षण पर बोला उत्तर कोरियाई तानाशाह

सोल – उत्तर कोरिया ने रविवार को उच्च क्षमता वाले एक नए राकेट इंजन का परीक्षण किया है। खबर के अनुसार, परीक्षण का निरीक्षण करते हुए नेता किम जोंग उन ने ‘इस बात पर जोर दिया कि पूरी दुनिया जल्द ही देखेगी कि आज की महान विजय का क्या महत्त्व है।’ किम अपनी बात के जरिए यह संकेत दे रहे थे कि उत्तर कोरिया एक नया उपग्रह राकेट प्रक्षेपित करने की तैयारी कर रहा है। खबर के अनुसार, ‘नए इंजन के विकास से बाह्य अंतरिक्ष विकास क्षेत्र में विश्व स्तरीय उपग्रह स्थापित करने की क्षमता के लिए जरूरी वैज्ञानिक एवं तकनीकी नींव रखने में मदद मिलेगी।’ राकेट इंजन को आसानी से मिसाइलों में प्रयोग किया जा सकता है। बाहरी पर्यवेक्षकों का कहना है कि परमाणु हथियारों से लैस प्योंगयांग का अंतरिक्ष कार्यक्रम हथियार परीक्षणों को छिपाने के लिए है। नए अमरीकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन अमरीका के सहयोगी जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा करने के बाद कल बीजिंग पहुंचे। उन्होंने कहा कि अमरीका प्योंगयांग के साथ धैर्यपूर्वक कूटनीति चलाने की ‘विफल’ तरकीब पर अब काम नहीं करेगा। टिलरसन ने यह चेतावनी दी कि उत्तर कोरिया के खिलाफ अमरीकी सैन्य कार्रवाई का विकल्प मौजूद है। खबर के अनुसार, माना जा रहा है कि इन मिसाइलों में वे नए इंजन लगाए गए हैं जिनका पिछले साल उत्तर कोरिया ने परीक्षण किया था। तब प्योंगयांग ने कहा था कि वह अमरीका में परमाणु हमला करने की ‘गारंटी’ होंगे। खबर के मुताबिक, ऐसा लगता है कि प्योंगयांग ने जानबूझकर मिसाइल की जानकारी लीक की है ताकि शुक्रवार को पदभार संभालने जा रहे अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक रणनीतिक संदेश भेजा सके। इससे पहले जो खबरें सामने आई थीं उनमें कहा गया था कि दक्षिण कोरियाई अधिकारियों और दक्षिण कोरियाई एवं अमरीकी सेना के उच्च स्तरीय सूत्रों ने बताया कि दो नई मिसाइलों को मोबाइल लांचर पर रखा गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App