रामलला मंदिर निर्माण की बाधा हो दूर

By: Mar 20th, 2017 12:02 am

अयोध्या — श्रीरामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष और मणिराम दास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास ने योगी आदित्य नाथ को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अयोध्या में बहुप्रतीक्षित मंदिर निर्माण की बाधाओं को दूर करने में प्रदेश सरकार अवश्य सफल होगी। श्री दास ने कहा कि समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पण, राज्य के विकास के साथ ही प्रदेश की जनता की भलाई तथा मंदिर निर्माण की बाधाओं को दूर करने में सरकार की अहम भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि जो राम के साथ है उसकी विजय भी सुनिश्चित है। योगी के मार्गदर्शन में प्रदेश में बनने वाली सरकार विकास के साथ ही रामराज्य की परिकल्पना को अवश्य साकार करेगी। श्रीरामजन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य डा. रामविलास दास वेदान्ती ने भी गोरक्षापीठाधीश्वर योगी आदित्य नाथ के उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने निर्णय देर में लिया, लेकिन दुरुस्त लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App