पुरुष वर्ग में पीजी सेंटर शिमला विजेता

By: Oct 7th, 2018 12:10 am

ठियोग—एपीएमसी के चेयरमैन नरेश शर्मा ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है। शनिवार को ठियोग महाविद्यालय में आयोजित की गई तीन दिवसीय हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि के रूप में नरेश शर्मा ठियोग महाविद्यालय में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम सरकार को अभी दस महीने का समय सत्ता में आकर हुआ है, लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए कई कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित किया है। शनिवार को राजकीय महाविद्यालय ठियोग में आयोजित तीन दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का विधिवत रूप से समापन हो गया। इसमें मुख्य अतिथि के रुप में एपीएमसी के चेयरमैन नरेश शर्मा ने शिरकत की। उनके साथ इस दौरान ठियोग नगर परिषद की अध्यक्षा शांता शर्मा, भाजपा जिला महासू युवा मोर्चा के अध्यक्ष अशोक कवर, पार्षद कमला शर्मा, बिट्टू शर्मा, ठियोग सब्जी मंडी के अध्यक्ष विनोद हेटा, मनीष शर्मा, सुरेश शर्मा, बीडीसी सदस्य संजय वर्मा के अलावा कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचने पर ठियोग महाविद्यालय की प्राचार्य डाक्टर अनुपमा गर्ग तथा अन्य अध्यापकों ने नरेश शर्मा का स्वागत किया और उन्हें मंच तक ले गए।  प्रतियोगिता के आयोजन सचिव प्रोफेसर राजेश दौरटा के अलावा अतुल चौधरी अश्विनी लखन पाल सीताराम शर्मा तथा पंकज वर्मा विशेष रूप से शामिल रहे। तीन दिवसीय इस शतरंज प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पुरुष वर्ग में प्रदेश के महाविद्यालय से आई 20 टीमों में से पीजी सेंटर शिमला प्रथम स्थान पर रहे जबकि मंडी दूसरे स्थान पर रहा इसके अलावा हमीरपुर की टीम शतरंज प्रतियोगिता के मुकाबले में तीसरे स्थान पर रही।  महिला वर्ग में आई 12 टीमों में से मंडी की टीम पहले स्थान पर जबकि ठियोग की टीम दूसरे स्थान पर है।  इसके अलावा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पीजी सेंटर शिमला की टीम ने शतरंज प्रतियोगिता के मुकाबले में तीसरा स्थान हासिल किया।  इस अवसर पर कालेज की एबीवीपी इकाई द्वारा एपीएमसी के चेयरमैन नरेश शर्मा के सामने कालेज की समस्याओं को भी रखा गया जिसमें मुख्य रूप से कालेज में पीजी की कक्षाएं शुरू करने के अलावा बास्केट कोड बनाने के लिए सरकार से धनराशि उपलब्ध करवाने का आग्रह किया।  जिसके लिए नरेश शर्मा ने कॉलेज प्रशासन को आश्वासन देते हुए कहा कि इन समस्याओं को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सामने रखा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App