प्रियंका और पंकज गणतंत्र दिवस परेड को सिलेक्ट

By: Dec 21st, 2021 12:12 am

स्टाफ रिपोर्टर-सुंदरनगर
एमएलएसएम कालेज सुंदरनगर के 2 कैडेट्स प्रियंका और पंकज ठाकुर का चयन गणतंत्र दिवस की परेड के लिए हुआ है। प्रियंका बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा है और पंकज बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र है, जिनका चयन गणतंत्र दिवस की परेड के लिए हुआ है।

एनसीसी अकादमी रोपड़ के लिए चयनित प्रियंका और पंकज ठाकुर ने कड़ी मेहनत से उपलब्धि हासिल की है। दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने से पहले प्रियंका और पंकज ठाकुर ने 16 सितंबर से 22 सितंबर तक चित्रकला विश्वविद्यालय बद्दी, 11 नवंबर से 17 नवंबर तक एमएमयू सोलन 18 नवंबर से 27 नवंबर तक एनसीसी अकादमी रोपड़ और 28 नवंबर से 18 दिसंबर तक एनसीसी अकादमी रोपड़ में प्रशिक्षण लिया। आरडीसी की चयन प्रक्रिया कठिन है और जटिल होने पर भी दोनों ने कड़ी मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App