नादौन चौक पर अचानक फूटे फव्वारे

By: Feb 21st, 2022 12:11 am

करीब एक घंटे तक नालियों में बेकार बहता रहा हजारों लीटर पानी, दुकान मालिक के साथ लोगों को भी हुई परेशानी

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर
हमीरपुर शहर के नादौन चौक पर अचानक दो फव्वारे फूट पड़े। इसके चलते साथ लगते दुकान मालिक की दिक्कतें बढ़ गई है। क्योंकि पानी के फव्वारे ठीक उसकी दुकान के सामने निकल थे। यही नहीं हजारों लीटर पीने का पानी भी नालियों में बहता नजर आया। सड़क से गुजरने वाले लोगों को भी फव्वारे के पानी से खासा परेशान होना पड़ा। सड़क से जो कोई भी वाहन गुजर रहा था, वह भी सड़क किनारे फूटे फव्वारे को देखने के लिए पल भर के लिए रूक जाते और देखते की आखिर माजरा क्या है। बताया जा रहा है कि यहां पर पानी की पाइप पर लगाए गए प्लास्टिक के नेट सप्लाई छोड़ते ही पाइप से निकल गए और फव्वारे की तरह सड़क पर बहने लगे, जो कि काफी ऊंचाई तक जा रहे थे।

करीब एक घंटे तक पीने का पानी नालियों में ही यूं ही बहता रहा। स्थानीय दुकानदारों व लोगों ने जब जलशक्ति विभाग को इस संदर्भ में सूचित किया, तो उन्होंने तुरंत पानी की सप्लाई बंद कर दी, ताकि पीने का पानी और व्यर्थ न बह सके। तब जाकर फव्वारे के साथ लगती दुकान मालिक व सड़क किनारे चल रहे लोगों ने राहत की सांस ली। यही नहीं कई लोग जलशक्ति विभाग की कार्यप्रणाली को कोसते नजर आया। लोगों का कहना था कि आए दिन जलशक्ति विभाग की पाइपों से रिसाव की समस्या आ रही है, लेकिन विभाग कोई सुध लेने का नाम नहीं ले रहा है। इसके चलते लोगों को कम पानी की आपूर्ति से जूझना पड़ता है। वहीं, जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता सुखदेव का कहना है कि उन्हें जैसे ही पानी व्यर्थ बहने की सूचना मिली, तो उन्होंने सप्लाई को तुंरत बंद करवाया दिया ताकि कम से कम पानी बर्बाद हो सके। कर्मचारियों को पाइप की मरम्मत करने के निर्देश दे दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App