सनराइजर्स से बुरे पिटे नाइट राइडर्ज, हैदराबाद ने सात विकेट से अपने नाम किया मुकाबला

By: Apr 16th, 2022 12:08 am

एजेंसियां— मुंबई

आईपीएल 2022 के 25वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 176 का टारगेट रखा। जवाब में खेलने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 17.5 ओवर में 176/3 रन बनाकर मुकाबला सात विकेट से अपने नाम कर लिया। सनराइजर्स के लिए त्रिपाठी ने सर्वाधिक 71 रन बनाए। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 175 रनों का स्कोर बनाया। नितीश राणा ने सबसे ज्यादा 54 रन की पारी खेली, जबकि आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों पर नाबाद 49 रन की पारी खेली। केकेआर के लिए टी नटराजन ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। उन्होंने वेंकटेश अय्यर (6), नितीश राणा (54) और सुनील नरेन (6) को आउट किया। आईपीएल 2022 में नटराजन पांच मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं। लगातार अपनी आग उगलती गेंदों से विपक्षी टीम में खलबली मचाने वाले उमरान मलिक ने इस मैच में भी अपनी रफ्तार से क्रिकेट के जानकारों को खासा प्रभावित किया। उमरान ने चार ओवर में दो विकेट चटकाए। उमरान ने श्रेयस अय्यर (28) और शेल्डन जैक्सन (12) को आउट किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App