…तो वर्ल्डकप खेलेंगे दिनेश कार्तिक, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बताया सबसे मजबूत दावेदार

By: Apr 18th, 2022 12:06 am

एजेंसियां — मुंबई

विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले दिनेश कार्तिक की तारीफ की है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर (आरसीबी) टीम के उनके साथी खिलाड़ी ने राष्ट्रीय टीम में वापसी का मजबूत दावा पेश किया है। आरसीबी के लिए फिनिशर की भूमिका निभा रहे है कार्तिक ने 209.57 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 197 रन बनाए हैं। वह छह पारियों में सिर्फ एक बार आउट हुए है। कार्तिक ने शनिवार को 34 गेंदों में नाबाद 66 रनों की पारी खेली, जिससे आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 16 रनों से हराया। आईपीएलटी20 डॉट कॉम पर दिनेश कार्तिक के साथ बातचीत में कोहली ने कहा कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज को प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते देखना खुशी और सम्मान की बात है। कोहली ने कहा कि मैं यहां आईपीएल के इस सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी के साथ हूं, मेरे लिए यह शानदार है। मैं यह नहीं कहूंगा कि लंबे समय तक यह जारी रह सकता है क्योंकि यह होगा ही और आप उस स्थिति में है और मैं इसे महसूस कर सकता हूं।

आपको फिर से बल्लेबाजी करते देखना सम्मान की बात है। हमें जीत दिलाने के लिए धन्यवाद। भारत के पूर्व कप्तान ने कहा कि टीम में लंबे समय तक ऐसी भूमिका को निभाने वाले दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स को भी कार्तिक पर गर्व होगा। उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि डीके अपने लक्ष्य को लेकर स्पष्ट है। मैं निश्चित रूप से आपको बता सकता हूं कि टी-20 क्रिकेट में आपने ना केवल आरसीबी बल्कि मुझे यकीन है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बहुत से लोग आप से प्रभावित होंगे। आप ने बहुत मजबूत दावेदारी पेश की है। कोहली ने कहा कि आपने एबी का जिक्रकिया और मुझे लगता है कि एबी प्रिटोरिया में अपने घर पर बैठकर आपको हमारे लिए मैच को खत्म करते हुए और जीत दिलाते हुए देख कर गर्व महसूस कर रहे होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App