Himachal News : राजधानी शिमला में चार सड़क हादसों में पांच की मौत, चार लोग गंभीर रूप से घायल

By: May 15th, 2022 12:04 am

 उपचार के लिए पहुंचाए आईजीएमसी
स्टाफ रिपोर्टर — शिमला
प्रदेश की राजधानी शिमला में सड़क हादसे नहीं थम रहे हैं। आए सड़क से नीचे गिरने से वाहनों में सवार लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। शिमला में चार अलग-अलग जगहों पर पेश आए सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना ठियोग के तहत संधु मार्केट के पास एक ट्रक सड़क से नीचे गिर गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए आईजीएमसी पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। दूसरा सड़क हादसा पुलिस थाना नेरवा के तहत पंजार गांव के पास पेश आए सड़क हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कार चालक विक्रम निवासी गांव धनदा तहसील नेरवा जिला शिमला के रूप में हुई है।

इसके अलावा पुलिस थाना रोहडू के तहत खंगटा केंची में पेश आए सड़क हादसे में एक वाहन बुरी तरह से दुर्घटना ग्रस्त हो गया, जिसमें चालक गुलशन कुमार घायल हो गया और अतुल चौहान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुलिस थाना देहा के तहत पुंधर गांव में पेश आए सड़क हादसे में एक परिवार के तीन लोग घायल हो गए हैं, जिसमें से एक ने दम तोड़ दिया है। घायलों को उपचार हेतु आईजीएमसी रैफर किया गया है। हादसा गत शुक्रवार रात पुंधर के पास हुआ, जब कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार में पति-पत्नी व बेटे सहित चार लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग सोलन से अपने गांव पंढेर लौट रहे थे। कार को देहा के पंढेर निवासी विक्रम चला रहा था, उनकी पत्नी श्रुति, बेटा रियांश और बहन अनु भी कार में सफर कर रहे थे। कार के 250 मीटर खाई में गिरने से चारों जख्मी हुए और 40 वर्षीय अनु की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई, अन्य तीन आईजीएमसी में उपचाराधीन हैं। डीएसपी शिमला कमल वर्मा का कहना है कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सड़क हादसों की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App