खालिस्तानी झंडे लगाने वाले आरोपी का 16 तक पुलिस रिमांड

By: May 13th, 2022 12:53 am

दूसरा आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर, धरपकड़ जारी

स्टाफ रिपोर्टर – धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित तपोवन विधानसभा भवन के मुख्य द्वार पर खालिस्तानी झंडों व लिखने के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी हरविंद्र सिंह को न्यायालय ने 16 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। विधानसभा मामले के मुख्य आरोपी को गुरूवार दोपहर बाद धर्मशाला के जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे चार दिन का पुलिस रिमांड मिला है। एसपी कांगड़ा डा. खुशहाल शर्मा ने बताया कि हरविंद्र सिंह को न्यायालय ने चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। उन्होंने बताया कि मामले के दूसरे आरोपी की तलाश जारी है, तथा उसे भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। धर्मशाला विधानसभा में हुई घटना में पुलिस को बीते दिन बुधवार को बड़ी सफलता मिली थी।

इस घटना के आरोपी हरविंद्र सिंह पुत्र राजिंद्र सिंह को पंजाब के रोपड़ से गिरफ्तार किया गया था। आरोपी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर धर्मशाला में दीवार पर खालिस्तानी झंडा और पोस्टर लगाने तथा दीवार लेखन के आरोपों को स्वीकार किया है। पुलिस की टीम रोपड़ से उसे धर्मशाला लाई है। वहीं आज न्यायालय में पेश करने से पूर्व पुलिस ने आरोपी हरविंद्र से पुलिस थाना धर्मशाला में पूछताछ भी की है। घटना के दूसरे आरोपी की भी पहचान कर ली गई है। प्रदेश पुलिस और पंजाब पुलिस के संयुक्त प्रयासों से दूसरे आरोपी विनीत सिंह को भी शीघ्र ही ढूंढकर गिरफ्तार किया जाएगा। गौरतलब है कि बीते शनिवार की देर रात को धर्मशाला विधानसभा परिसर के मुख्य द्वार पर खालिस्तान समर्थकों ने जहां झंडे लगाए थे, वहीं पोस्टर और दीवार पर भी खालिस्तान लिखा था। पुलिस ने इस घटना के बाद से ही मामले के आरोपियों को पकडऩे के लिए विशेष जांच दल एसआईटी गठित की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App