शिमला जिला के मतदान केंद्र बदले

By: Jul 17th, 2022 12:55 am

एडीसी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बैठक कर लिया फैसला

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
जिला शिमला के तहत कई इलाकों के मतदान केंद्रों को बदला गया है। इसके लिए अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह ने शनिवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली और इस दौरान मतदान केंद्रों को बदला गया है। उन्होंने बताया कि 60-चौपाल विधानसभा क्षेत्र में ननहार मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय ननहार को नए भवन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ननहार, सरैन मतदान केंद्र को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरैन से नए भवन राजकीय प्राथमिक पाठशाला सरैन, टिक्कर मतदान केंद्र को राजकीय प्राथमिक पाठशाला टिक्कर से राजकीय माध्यमिक पाठशाला टिक्कर में स्थापित किया जाएगा। 61-ठियोग विधानसभा क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक पाठशाला बागाघाट में मतदान केंद्र स्थापित होगा। 63-शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र में स्टॉक्स स्थान मतदान केंद्र नारायण विल्ला समीप राहत होटल में स्थापित होगा। 64-शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में संडोआ मतदान केंद्र को राजकीय प्राथमिक पाठशाला संडोआ से राजकीय उच्च विद्यालय संडोआ में स्थापित किया जाएगा। घंडल मतदान केंद्र को राजकीय महाविद्यालय धामी 16 मील में स्थापित किया जाएगा। नया मतदान केंद्र राजकीय माध्यमिक पाठशाला पवाबो एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खलग में स्थापित किया जाएगा। 65-जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक पाठशाला थरोला मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला कठंडी और फरोग मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला फरोग में स्थापित किया जाएगा।

66-रामपुर विधानसभा क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक पाठशाला शौला में नया मतदान केंद्र स्थापित किया जाएगा। करोली मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला आदर्श नगर में स्थापित किया जाएगा। अनु मतदान केंद्र के मतदाता राजकीय उच्च विद्यालय करेड़ी में मतदान कर सकेंगे। सुगा मतदान केंद्र सामुदायिक केंद्र सुगा में स्थापित किया जाएगा। सरपारा मतदान केंद्र मतदाताओं की सुविधा के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला सिक्का सेरी में स्थापित किया जाएगा। 67-रोहडू विधानसभा क्षेत्र में भलूण मतदान केंद्र में 169 मतदाता शलावट मतदान केंद्र के शामिल किए गए है। रोहडू-3 मतदान केंद्र डीएफओ कार्यालय में स्थापित किया जाएगा। टोडसा-2 मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला लिंबरा में स्थापित किया जाएगा। शिलादेश मतदान केंद्र राजकीय माध्यमिक पाठशाला से राजकीय उच्च विद्यालय शिलादेश में स्थापित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला महासू भाजपा अध्यक्ष अजय श्याम, कांग्रेस प्रतिनिधि जितेंद्र चौधरी, निर्वाचन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App