यह अहंकार में रहने का वक्त नहीं, उपराष्ट्रपति चुनाव से दूरी पर ममता बनर्जी को मार्गरेट अल्वा ने दी नसीहत

By: Jul 23rd, 2022 12:06 am

एजेंसियां — नई दिल्ली

उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने मतदान से दूर रहने के तृणमूल कांग्रेस के फैसले पर निराशा व्यक्त की है। मार्गरेट अल्वा ने ममता बनर्जी को नसीहत देते हुए कहा है कि यह अहंकार या क्रोध का समय नहीं है। मुझे विश्वास है कि ममता बनर्जी विपक्ष के साथ खड़ी रहेंगीं। मार्गरेट अल्वा ने ट्वीट कर कहा कि टीएमसी का उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान से दूर रहने का फैसला निराशाजनक है। यह समय अहंकार या क्रोध का समय नहीं है। यह समय साहस, नेतृत्व और एकता है। मुझे विश्वास है कि ममता बनर्जी, जो कि साहस की प्रतिमूर्ति हैं, विपक्ष के साथ खड़ी रहेंगी।

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की अगवाई तृणमूल कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान से दूर रहने का फैसला किया है, क्योंकि वह पार्टी को लूप में रखे बिना विपक्षी उम्मीदवार का फैसला करने के तरीके से सहमत नहीं है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को टीएमसी सांसदों की बैठक के बाद मतदान से दूर रहने का निर्णय लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App