लाखों के गहने-नकदी चोरी, चक मनासा में चोरों ने घर की पिछली साइड से लोहे की ग्रिल तोडक़र दिया अंजाम

By: Aug 3rd, 2022 12:06 am

निजी संवाददाता — नंगलभूर

दिन-प्रतिदिन चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही उसी के तहत मंगलवार को गांव चक मनासा में चोरों ने लाखों रुपए के गहने और नकदी चोरी कर ली है। प्राप्त जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता कुलदीप सिंह ने बताया कि चोरों द्वारा करीब रात दो बजे चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है सुबह उठकर जब उन्होंने अपने घर में रखें कुत्ते को घुमाने के लिए ले जाने लगे तो जब उनकी नजर मकान की बैक साइड पर पड़ी तो देखा कि घर की पिछली खिडक़ी से लोहे की ग्रिल टूटी हुई थी। जब उन्होंने साथ वाले कमरे में जाकर देखा तो घर के अंदर रखी अलमारी चोरों द्वारा तोडक़र उसमें रखे गहने चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए थे, वहां पर सारा सामान बिखरा पड़ा था और अंदर रखे सोने के सात तोले गहने जिनमें एक सोने की नथ, चार अंगूठियां, चार जोड़ी पाजेबें, सोने की बालियां दो जोडी़ और घर के अंदर रखी 70,000 की नकदी भी चोर अपने साथ ले गए उधर कुलदीप सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी थाना पुलिस को दे दी गई है जिस पर नंगल थाना के इंचार्ज नछत्तर सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App