हक पाने को दिल्ली में 22 अगस्त को धरना, संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रधानमंत्री-गृह मंत्री और कृषि मंत्री के पुतले फूंके

By: Aug 18th, 2022 12:06 am

खन्ना के ललहेड़ी रोड चौक पर संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रधानमंत्री-गृह मंत्री और कृषि मंत्री के पुतले फूंके, जमकर नारेबाजी

खन्ना, १७ अगस्त (तेजिंद्र आर्टिस्ट)

खन्ना के ललहेड़ी रोड चौक पर किसान संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर देश के प्रधानमंत्री, ग्रह मंत्री, कृषि मंत्री के पुतले फूंके। बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा भारत (गैर राजनीतिक) द्वारा राजिंद्र सिंह बनिपाल के नेतृत्व में खन्ना के ललहेड़ी रोड चौक पर केंद्र सरकार भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी की गई व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ग्रह मंत्री, कृषि मंत्री के पुतले फूंके गए। प्रदर्शनकारियों का कहना कि केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली में किसानों के धरने उठाने के समय जो वादे किए गए थे, जिसमें बिजली बिल 2020 रद्द करने के वादे समेत वादे पूरे नहीं किए गए। इस संबंधी 22 अगस्त को केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर विशाल धरना दिया जा रहा है।

एमएसपी को लेकर बने कानून

स्वामी नाथन कमीशन के अनुसार एमएसपी के ऊपर कानून बने, लखीमपुर खीरी के किसानों को इनसाफ दिलाने, लखीमपुर खीरी के मुख्य दोषी को जेल भेजने, बिजली बिल 2020 को लागू होने से रोकना, किसानी आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को मुआवजा दिलाने, दर्ज पर्चे रद्द करवाने, कर्जा मुक्ति सहित मांगों विशाल धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस अवसर पर राजिंद्र सिंह बेनीपाल, अमृतपाल सिंह वालिया, दलजीत सिंह सवेच, निर्मल सिंह बेनीपाल, रछपाल सिंह मान, अवतार सिंह माजरा, सुखी रतनपालो, अवतार सिंह वड़ैच, देवेंद्र सिंह, गुरमेल सिंह ग्रेवाल, हरजीत सिंह, मनजीत सिंह व जितेंद्र सिंह आदि हाजिर थे।

बाबा विश्वकर्मा रामगढिय़ा सभा के फ्री मेडिकल कैंप का उद्घाटन

खन्ना – बुधवार को संग्राद के शुभ दिवस पर बाबा विश्वकर्मा रामगढिया सभा द्वारा लगाए फ्री मेडिकल कैंप का हलका विधायक तरुनप्रीत सिंह सौंद द्वारा उद्धघाटन किया गया। यह फ्री मेडिकल चैकअप कैंप बाबा विश्वकर्मा रामगढिय़ा सभा ओर इलाका निवासियों के सहयोग से लगाए गए मेडिकल कैंप में मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे हल्का विधायक तरुनप्रीत सिंह सौंद ने मेडिकल कैंप का उद्घाटन करते कहा मुफ्त मेडिकल कैंप में गुड हेल्थ नर्सिंग होम के डा. हरजोत कौर और डॉण् जंग सिंह और उनकी टीम ने मरीजों का नि:शुल्क चैकअप करेंगे, शुगर की बीमारी के नि:शुल्क टैस्ट भी किए जा रहें है। इस अवसर पर सिविल अस्पताल खन्ना के एसएमओ डा. मनिंद्र सिंह भसीन, प्रधान पुष्कर राज सिंह, भूपेंद्र सिंह, एस कालेज मैनेजमेंट ट्रस्ट के प्रधान शमिंद्र मिंटू, विश्वकर्मा मंदिर कमेटी के चेयरमैन हरजीत सिंह सोहल, जरनैल सिंह जस्सल, पूर्ण चंद, जसविंद्र सिंह बलिंग, मलकीत सिंह मंडेर, दीदार बल, राधे शाम, वरिंद्र सिंह गोह व वरिंद्र सिंह आदि हाजिर थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App