सिरमौर की 11 सडक़ें होंगी अपग्रेड

By: Sep 21st, 2022 12:10 am

पीएमजीएसवाई के तहत लोक निर्माण विभाग 9894 लाख की लागत से सडक़ों को करेगा अपगे्रड

सुभाष शर्मा – नाहन
जिला सिरमौर में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत वल्र्ड बैंक से वित्त पोषित 11 सडक़ों का निर्माण कार्य होगा। लोक निर्माण विभाग 12वां वृत्त नाहन के तहत पीएमजीएसवाई की 11 सडक़ों की मंजूरी के बाद टैंडर प्रक्रिया को आरंभ कर दिया गया है। जिसके बाद जिला सिरमौर की 11 सडक़ों का निर्माण विभिन्न लोक निर्माण विभाग के मंडल व उपमंडलों के तहत किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग सिरमौर के अधीक्षण अभियंता 12वां वृत्त नाहन ईं. अजय शर्मा ने बताया कि पीएमजीएसवाई के तहत जिला थानाधार सडक़ जो कि पांच किलोमीटर से उपर की अपगे्रडेशन की जाएगी, जिस पर 408.15 लाख की राशि व्यय की जाएगी।

वहीं धामला धनेच-चुखरिया रोड, राजगढ़-यशवंतनगर वाया बाडगला लगभग 10 किलोमीटर, रेहड़ी गुस्सान-डोंगा फाग रोड पांच किलोमीटर, भरोली से टाली भुज्जल रोड साढ़े आठ किलोमीटर, शालना जोहड़ी पारवी खड्ड रोड 9.2 किलोमीटर के अलावा संगड़ाह-पालर 12 किलोमीटर रोड को 1044 लाख की लागत से उन्नयन किया जाएगा। वहीं पिडियाधार से पालर लगभग सात किलोमीटर सडक़ 557 लाख की लागत से, जबकि मरयोग-नारग रोड, नैनाटिक्कर-दयोंथल रोड 13 किलोमीटर के अलावा डेबरघाट- बागथन छह किलोमीटर को अपग्रेड किया जाएगा। अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी 12वां वृत्त नाहन ईं. अजय शर्मा ने बताया कि लगभग 9894.38 लाख की लागत से जिला सिरमौर के 11 सडक़ मार्ग का योजना के तहत अपगे्रडेशन होगा। वहीं इस दौरान सडक़ मार्गों की नालियां, मोड़ को चौड़ा करने के अलावा जरूरत वाले स्थानों पर इंटरलॉक टाईल्स को भी पीएमजीएसवाई के तहत तैयार होने वाले सडक़ मार्गों पर लगाना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सडक़ों के निर्माण व अपगे्रडेशन के दौरान गुणवत्ता का खास ध्यान रखा जाएगा, ताकि सडक़ों पर यातायात सुगमता से हो सके। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App