आशा कुमारी के रोड शो में कांग्रेस ने दिखाई ‘ताकत’

By: Nov 10th, 2022 12:18 am

स्टाफ रिपोर्टर-बनीखेत
डलहौजी हलके से कांग्रेस प्रत्याशी आशा कुमारी के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने बुधवार को रोड शो करके जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया। आशा कुमारी की बेटी रविनंदिनी, भाई अरुणेश्वर व बहन मंजु आनंद की अगवाई में गोली जीरो प्वाइंट से वाहनों के लंबे काफिले के बीच आरंभ हुआ रोड शो बाथरी व बनीखेत बाजार से होकर डलहौजी के सुभाष चौक से गुजरकर गांधी चौक पर आकर समाप्त हुआ। गांधी चौक पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नाच-गाकर खूब धमाल भी मचाया। इस रोड शो के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी व आशा कुमारी के पक्ष में नारेबाजी कर माहौल को पूरी तरह चुनावी रंग में डूबो दिया। आशा कुमारी की बेटी रविनंदिनी ने कहा कि इस बार डलहौजी हलके में जनबल की लड़ाई धनबल के साथ है।

उन्होंने कहा कि विरोधी धनबल के जरिए चुनाव जीतने के मंसूबे पाले हुए हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी आशा कुमारी को जनबल का समर्थन हासिल है। उन्होंने कहा कि बुधवार के रोड शो ने बता दिया है कि डलहौजी हलके में भाजपा का कोई आधार नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस डलहौजी हलके से इस बार जीत की हैट्रिक पूरी करेगी। रविनंदिनी ने कहा कि डलहौजी हलके के गांव- गांव में प्रचार के दौरान पाया गया है कि लोग भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से खासे दुखी है। अब लोग इस जनविरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल कर कांग्रेस को सरदारी सौंपने को आतुर हैं। उन्होंने विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि डलहौजी हलके में विकास पिछले पांच वर्षों के दौरान नहीं हुआ है। यह विकास कांग्रेस प्रत्याशी की सालों की लंबी तपस्या का फल है। कांग्रेस प्रत्याशी की दूरगामी सोच के कारण ही डलहौजी हलका लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि भाजपा का रिवाज बदलने का सपना भी पूरा नहीं होने वाला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App