सज गए कुल्लू के चार आदर्श मतदान केंद्र

By: Nov 12th, 2022 12:20 am

मतदान केंद्र पहुंचीं पोलिंग पार्टियां, आठ मतदान केंद्रों का जिम्मा महिला अधिकारी-कर्मचारी संभालेंगे

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
जिला कुल्लू में लोकतंत्र के महापर्व के लिए चार आदर्श मतदान केंद्र भी स्थापित किए गए हैं। शुक्रवार को मतदान पार्टियां इन केंद्रों में पहुंचीं और मतदान केंद्र को लोकतंत्र के महापर्व के लिए सजाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष गर्ग ने बताया कि जिले में चार आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जो मनाली विधानसभा क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक पाठशाला मनाली के नए भवन में, कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में कृषि विभाग के उपनिदेशक कार्यालय ढालपुर में, बंजार विधानसभा क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक पाठशाला मंगलौर में तथा आनी विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले के आठ मतदान केंद्रों का पूरी तरह से संचालन महिला अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा, जो कि जिले के हर विधानसभा क्षेत्र में दो-दो मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं, जिनमें मनाली के राजकीय प्राथमिक पाठशाला अलेउ तथा राजकीय माध्यमिक पाठशाला नसोगी, कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के तहत कृषि उपनिदेशक कार्यालय ढालपुर तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढालपुर का खोरीरोपा-दो ढालपुर मतदान केंद्र को महिला संचालित मतदान केंद्र बनाया गया है।

विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला, होर्नगाड़ तथा राजकीय डिग्री कालेज बंजार में महिला संचालित मतदान केंद्र बनाया गया है। आनी विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुन तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोखूधार में महिला संचालित मतदान केंद्र बनाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष गर्ग ने बताया कि जिले में 49 मतदान केंद्र संवेदनशील तथा 6 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हंै, जहां पर 55 माइक्रो आब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 288 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग व सीसीटीवी द्वारा निगरानी की व्यवस्था की गई है। संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिले में तीन मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां मतदान दल को लगभग सात से 10 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचना पड़ा, जिनमें एक मतदान केंद्र कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के तहत तथा दो मतदान केंद्र बंजार विधानसभा क्षेत्र के तहत आते हैं। इसी प्रकार नौ मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां मतदान दल को पांच से सात किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचना पड़ा, जिनमें कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में छह तथा बंजार में तीन मतदान केंद्र शामिल हैं। जिले में 282 मतदान केंद्र सडक़ के किनारे स्थित हैं। जबकि 168 मतदान केंद्रों की दूरी सडक़ से 500 मीटर के लगभग है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App