HP Election-2022: वोटर देख पाएंगे, किसे गया वोट, वीवीपैट मशीन में सात सेकेंड तक दिखेगी पर्ची

By: Nov 2nd, 2022 12:06 am

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

विधानसभा चुनावों में आपने जिस उम्मीदवार को वोट दिया हैं, उस उम्मीदवार को वोट मिला कि नहीं, मतदाताओं को उसकी जानकारी भी मिलेगी। ईवीएम मशीन से वोटिंग करने के बाद वीवीपैट मशीन में बैलेट पेपर की तरह एक पर्ची गिरेगी। यह पर्ची कुल सात सेकेंड तक मतदाताओं के लिए विजिबल रहेगी। इस पर्ची पर मतदाता देख सकता है कि जिस व्यक्ति को उसने वोट दिया उसे वोट पड़ा कि नहीं। आपके वोट डालने के बाद वीवीपैट से निकलने वाली पर्ची आपको यह बता देती है कि आपका वोट किस कैंडिडेट को गया है। अब हर ईवीएम के साथ एक वीवीपैट मशीन भी लगाई जाती है। चुनाव आयोग कह चुका है कि ईवीएम में किसी भी तरह की गड़बड़ी कर पाना संभव नहीं है।

हिमाचल में पहली बार प्री-लेवल चैकिंग

चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार वीवीपैट व मशीनों में सिंबल लोडिंग यूनिट को इंस्टाल करते समय प्रदेश में पहली बार प्री फस्र्ट लेवल चैकिंग के दौरान अतिरिक्त पारदर्शिता स्थापित की जाएगी। इस दौरान सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App