मतगणना केंद्र में सात बजे तक मिलेगी एंट्री

By: Dec 6th, 2022 12:11 am

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से एडीसी ने की बैठक, कर्मियों के लिए अंतिम प्रशिक्षण कल

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला
जिला उपनिर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने कहा कि मतगणना के संदर्भ में कर्मियों के लिए अंतिम प्रशिक्षण सात दिसंबर को आयोजित किया जाएगा और इस प्रशिक्षण में केवल ट्रेनिंग ईवीएम का प्रयोग किया जाएगा। वह अपने कार्यालय कक्ष में आठ दिसंबर को मतगणना के संदर्भ में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि 60-चौपाल विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौपाल में होगी तथा ईवीएम के लिए आठ मतगणना टेबल निर्धारित किए गए है। 61-ठियोग विधानसभा क्षेत्र की मतगणना आईटीआई जैस, ठियोग में होगी तथा ईवीएम के लिए 12 मतगणना टेबल निर्धारित किए गए है। 62-कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला में होगी तथा ईवीएम के लिए 14 मतगणना टेबल निर्धारित किए गए है। उन्होंने बताया कि 63-शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) पोर्टमोर में होगी तथा ईवीएम के लिए 10 मतगणना टेबल निर्धारित किए गए है। 64-शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय महाविद्यालय संजौली में होगी तथा ईवीएम के लिए आठ मतगणना टेबल निर्धारित किए गए है। 65-जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) जुब्बल में होगी तथा ईवीएम के लिए 11 मतगणना टेबल निर्धारित किए गए है।

उन्होंने बताया कि 66-रामपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय पदम वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर में होगी तथा ईवीएम के लिए 14 मतगणना टेबल निर्धारित किए गए है। 67-रोहडू विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय बहुतकनीकी संस्थान रोहडू में होगी तथा ईवीएम के लिए 12 मतगणना टेबल निर्धारित किए गए है। उन्होंने बताया कि संबंधित राजनीतिक दलों के प्रत्याशी काउंटिंग एजेंट के संबंध में संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को फॉर्म 18 पर आवेदन कर सकते हैं तथा मतगणना केंद्र में सुबह सात बजे तक ही प्रवेश कर सकते हैं और उसके उपरांत प्रवेश निषेध है। उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्र में राजनीतिक दलों के काउंटिंग एजेंटों को पहचान पत्र लगाना अनिवार्य होगा और वे निर्धारित मतगणना टेबलों पर बैठेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना प्रात: आठ बजे से आरंभ होगी तथा मतगणना प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बरती जाएगी और मतगणना की शुरुआत पोस्टल बैलेट से होगी। इस अवसर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र शर्मा, नायब तहसीलदार निर्वाचन रतनजीत सिंह और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App