नगर निगम सख्त, रेहड़ी-फडिय़ां जब्त

By: Dec 26th, 2022 12:18 am

इंदिरा मार्केट, स्कूल बाजार, हास्पिटल रोड पर नगर निगम की दबिश, शहर की कई दुकानों में बाहर रखा सामान कब्जे में

स्टाफ रिपोर्टर — मंडी
शहर मंडी में नगर निगम की सख्त कार्रवाई से जहां व्यापारियों में हडक़ंप मंच गया तो वहीं, अवैध कब्जे कर बैठे रेहड़ी-फड़ी वाले भी इधर-उधर भागते हुए दिखाई पड़े। इन व्यापारियों व रेहड़ी-फड़ी वालों को नगर निगम पिछले लंबे समय से सचेत करता आ रहा है, लेकिन इसके बाद भी इन पर कोई असर नहीं हुआ, जिसके चलते रविवार को नगर निगम की टीम द्वारा अतिक्रमण मुहिम के तहत सख्त कार्रवाई के लिए शहर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले मंडी का दिल कहे जाने वाले इंदिरा मार्केट की छत पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई गई, जिसमें कुछ व्यापारियों द्वारा अपनी फडिय़ां लगाई गई थीं, उसे खाली करवाया गया।

तत्पश्चात स्कूल बाजार से होते हुए हास्पिटल रोड का भी निरीक्षण करके रास्ते को खाली करवाया गया तथा चौहाटा बाजार जो रविवार को पूरा का पूरा सब्जी मंडी में तबदील हो गया था, उसे भी बड़ी जद्दोजहद के बाद नगर निगम की टीम द्वारा खाली करवा दिया गया और कुछ न मानने वाले लोगों का सामान भी जब्त किया गया। नगर निगम मंडी के आयुक्त एचएस राणा के सख्त निर्देशों के अनुसार टीम ने लगातार शहर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी है, जिसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं और लोगों को फुटपाथों पर चलने के किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। इस संबंध में नगर निगम के सफाई निरीक्षक सतीश गुलेरिया ने कहा कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। आगामी आदेशों तक यह अभियान जारी रहेगा। इस कार्यवाही में किसी प्रकार की भी कोताही नहीं बरती जाएगी। साथ ही आदेशों को न मानने वाले लोगों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। इस मौके पर सफाई निरीक्षक सतीश गुलेरिया के साथ पुलिस दलबल सहित एक दर्जन नगर निगम कर्मचारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App