108 एंबुलेंस में एक साल में सैंज में गूंजीं 32 किलकारियां

By: Mar 19th, 2023 12:54 am

दूरदराज क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान बनी एंबुलेंस सेवा

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
एंबुलेंस सेवा एक अस्पताल के रूप में ही एक तरह से खड़ी साबित हो गई है। यह सच्चाई जब दूरदराज क्षेत्रों में प्रसूता महिला को पीड़ा ज्यादा होने पर सफल प्रसव एंबुलेंस में किया जाता है, तब सामने आती है। खासकर दूरदराज क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं के लिए एक वरदान के रूप में एंबुलेंस सेवा उभरी है। काफी संख्या में गर्भवती महिलाओं का प्रसव 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा में ही हो रहा है। एंबुलेंस में तैनात स्टाफ बेहतरीन सेवाएं डाक्टरों की सलाह अनुसार दे रहा है। लिहाजा, जिला कुल्लू में तैनात 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा की बात करें तो 24 घंटे सराहनीय सेवाएं दी जा रही हैं। एंबुलेंस में तैनात स्टाफ इसके लिए तारीफ के काबिल है। लिहाजा, एंबुलेंस में भले ही काफी संख्या में किलकारियां गूंजी हैं। फिलहाल जिला कुल्लू के दुर्गम क्षेत्र सैंज की बात करें तो यहां पर तैनात एंबुलेंस में भी काफी संख्या में एक साल में बेटा-बेटियों ने जन्म दिया। सूचना मिलने पर एंबुलेंस में तैनात स्टाफ एंबुलेंस लेकर गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाने के लिए रवाना होता है। वहीं, रास्ते में अगर गर्भवती महिलाओं को ज्यादा पीड़ा होती है तो ईएमटी और पायलट डाक्टरों से प्रसव की सलाह लेते हैं और सफल प्रसव करवाने में सफल हो जाते हैं। बता दें कि जिला कुल्लू के सैंज अस्पताल में तैनात एंबुलेंस में 2022 से लेकर अब तक कुल 32 सफल प्रसव हुए। इतनी बड़ी संख्या में किलकारियां एंबुलेंस में गूंजीं।

सैंज घाटी के शैंशर, न्यूली, रैला, फागला सहित अनेक दुर्गम स्थलों से एंबुलेंस को गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने के लिए कॉल्स आई। इसके बाद एंबुलेंस तुरंत मौके लिए रवाना होती आ रही है। कई बार अस्पताल पहुंचाने से पहले कई किलोमीटर ही गर्भवती महिलाओं को प्रसव पीड़ा ज्यादा होती है। ऐसे में आपात स्थिति में तैनात स्टाफ को आधा रास्ते में ही प्रसव करवना पड़ता है। अब तक सैंज 108 आपातकालीन एंबुलेंस में सफल प्रसव हुए। लिहाजा, 2022 से अब तक 32 शिशुओं ने एंबुलेंस में जन्म लिया। बीते शुक्रवार को भी सैंज की 108 एंबुलेंस में एक किलकारी गूंजी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस सरस्वती नाम की गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाने के लिए रवाना हुई थी। लेकिन सैंज अस्पताल से पांच किलोमीटर दूर ही कटाह नामक स्थान पर गर्भवती महिला की ज्यादा तबीयत बिगड़ी। ऐसे में पायलट राजेश ने एंबुलेंस रोकी और ईएमटी नेहा और पायलट राजेश ने प्रसूता महिला का सफल प्रसव करवाया। 108 एंबुलेंस के प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि अब तक सैंज की एंबुलेंस में तैनात स्टाफ ने 32 सफल प्रसव करवाए हैं। उन्होंने बताया कि दूरदराज क्षेत्रों सहित अन्य क्षेत्रों के लोगों को बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हें। बीते शुक्रवार को भी सरस्वती नाम की एक महिला का सफल प्रसव करवाया और एक बच्ची ने जन्म लिया। जच्चा और बच्चा दोनों ठीक हैं। प्रसव के बाद सैंज अस्पताल लाया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App