एनएमसी ने सर्जरी विभाग की जांची व्यवस्थाएं

By: Mar 19th, 2023 12:45 am

गायनी विभाग का भी ऑनलाइन माध्यम से किया निरीक्षण, आज अस्पताल में मौजूद रहेगा सारा स्टाफ

स्टाफ रिपोर्टर-हमीरपुर
नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) ने शनिवार को मेडिकल कालेज के गायनी तथा सर्जरी विभाग का ऑनलाइन माध्यम से निरीक्षण किया। रविवार के दिन भी अस्पताल का सारा स्टाफ अस्पताल में मौजूद रहेगा। नॉन क्लीनिक स्टाफ को भी रविवार के दिन अस्पताल में मौजूद रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। रविवार के दिन भी एनएमसी विभिन्न विभागों का ऑनलाइन माध्यम से निरीक्षण करेगी। मेडिकल कालेज में व्यवस्थाएं सही पाए जाने के बाद एनएमसी का फाइनल दौरा होगा। यह दौरा मेडिकल कालेज की मान्यता तय करेगा। मेडिकल कालेज में एमबीबीएस स्टूडेंट्स का पहला बैज पासआउट होने वाला है। इस वर्ष पहला बैज पासआउट होकर निकलेगा। मेडिकल कालेज को मान्यता मिलने के बाद ही एमबीबीएस स्टूडेंटस को यहां से एमबीबीएस की डिग्री मिलेगी। फाइनल वर्ष के एग्जाम से पहले एनएमसी सभी प्रबंधों का जांच रही है। बीते शुक्रवार से ही एनएमसी ने आरकेजीएमसी के प्रबंधों की ऑनलाइन माध्यम से जांच शुरू की है।

एनएमसी सोमवार तक ऑनलाइन माध्यम से ही सभी व्यवस्थाओं की जांच करेगी। जांच का सारा रिकार्ड एनएमसी के पास रहेगा। व्यवस्थाएं सही पाए जाने के बाद एनएमसी का फाइनल दौरा होगा। फाइनल विजिट में मेडिकल कालेज हमीरपुर को मान्यता प्रदान की जाएगी। रविवार के दिन मरीजों को एमरजेंसी सेवाएं मिलेंगी और ओपीडी में भी डाक्टर रहेंगे। हालांकि ओपीडी नहीं चलेगी लेकिन व्यवस्थाओं की जानकारी देने के लिए चिकित्सक जरूर यहां पर उपलब्ध रहेंगे। एनएमसी द्वारा किए जा रहे ऑनलाइन निरीक्षण में मेडिकल कालेज प्रबंधन पूरा साथ दे रहा है। यदि एमएमसी के फाइनल दौरे में मेडिकल कालेज को मान्यता मिलती है तो फिर पांच साल बाद फिर मान्यता को रिन्यू किया जाएगा, लेकिन उससे पहले एनएमसी फिर से प्रबंधों की जांच करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App